जयपुर (हमारा वतन) स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव डॉ.जोगाराम की अध्यक्षता में सचिवालय में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि ) योजना एवं राज्य सरकार की इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डॉ.जोगाराम ने निर्देश दिये कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार से प्रशासन शहरों के संग अभियान में युवाओं और बेरोजगारों को इन योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए बैंकों द्वारा प्रत्येक बुधवार को विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक व निजी बैंक के माध्यम से 10 हजार रुपए ब्याजमुक्त ऋण की सुविधा मिलती है। राज्य सरकार की इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में शहरी क्षेत्र के पथ विक्रेताओं, असंगठित सेवा क्षेत्र के युवाओं तथा बेरोजगारों को योजना के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक व निजी बैंक के माध्यम से 50 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
बैठक में संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति सहित बड़ौदा बैंक,एसबीआई बैंक,पीएनबी ,यूनियन बैंक इंडियन बैंक, यूको बैंक, आईसीआईसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक व बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के राज्य स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.