सिरोही(हमारा वतन) गुजरात के अंबाजी में दर्शन कर प्रधानमंत्री मोदी कल रात 10:15 बजे आबूरोड पहुंचे। उन्हें 8:30 बजे पहुंचना था, लेकिन लेट पहुंच पाए। उधर, रात 10 बजे बाद लाउड स्पीकर पर रोक है। PM ने मंच से बिना माइक के जनता से कहा, ‘मुझे पहुंचने में देर हो गई। रात के 10 बज गए हैं। मेरी आत्मा कहती है कि मुझे नियम-कानून का पालन करना चाहिए। इसलिए मैं आप सभी से क्षमा मांगता हूं।’
उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं दोबारा यहां आऊंगा और आपका जो प्यार है, उसे ब्याज समेत चुकता करूंगा।’ मोदी 7 मिनट रुके, फिर लौट गए। मोदी जैसे ही पहुंचे, पूरा पंडाल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। अंबाजी से आबूरोड तक के करीब 21 किमी के इस रास्ते में जगह-जगह लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने उनका अभिवादन किया। यह पूरा रास्ता आदिवासी इलाका है। ज्यादातर लोग आदिवासी समुदाय के लोग थे।
आबूरोड शहर में PM का काफिला पहुंचने के बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस पूरे रास्ते को रोशनी से सजाया गया था। सड़क के दोनों ओर खड़े लोग जयकारे लगाते रहे। कई जगहों पर भाजपा की ओर से केंद्र सरकार से जुड़ी योजनाओं की झांकी भी सजाई गई थी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.