गाजियाबाद (हमारा वतन) गाजियाबाद में पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक और मासूम पर हमला बोला है। जानकारी के मुताबिक, संजय नगर सेक्टर-23 में स्थित एक पार्क में खेल रहे 10 वर्षीय बालक को पड़ोसी के पिटबुल ने नोंचा है। बच्चे के चेहरे पर 150 टांके आए हैं।
घटना पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने कुत्ते के मालिक पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। अभी तक घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत नहीं दी गई है। बच्चे के पिता का कहना है कि पड़ोसी हर वक्त उनके साथ खड़े रहे और कुत्ते को भी बाहर भिजवा दिया है। इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।
दुनिया के सबसे खूंखार कुत्तों में शुमार पिटबुल के इस हमले में अचानक कुत्ता एक लड़के पर हमला करता है। जिसके बाद बच्चा जमीन पर गिर जाता है। इसके बाद वो उसने नोंचने लगता है। कुत्ते के इस हमले को देखकर वहां अफरातफरी मच जाती है। किसी तरह मासूम लड़के को कुत्ते के चंगुल से बचाया जाता है।
हाल ही में गाजियाबाद के ही लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में स्थित राहुल गार्डन कॉलोनी में रहने वाली एक बच्ची पर पड़ोसी के पिटबुल नस्ल के ही कुत्ते ने हमला किया था। बच्ची उस वक्त घर के बाहर खेल रही थी। कुत्ते ने उसके कान को काट लिया था। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.