जयपुर (हमारा वतन) बच्चे जब दो से तीन साल के होने लगते हैं। तो हम उन्हें इंस्ट्रक्शन देना शुरू कर देते हैं। लेकिन कई बार बच्चे इतनी बदमाशी करते हैं कि बातों को अनसुना कर देते हैं। ऐसे में पैरेंट्स झल्लाते हैं और एक ही बात को बार-बार दोहराते हैं। बातों को दोहराने के बाद भी बच्चा अगर आपकी बात नहीं सुनता और मानता है तो बस छोटी सी ट्रिक को ट्राई करके देखें। बच्चा बाते मानने भी लगेगा और आपके एक बार बोलने पर सुनने भी लगेगा।
बच्चे के ना सुनने पर ना बोलें बार-बार :-
अक्सर पैरेंट्स बच्चों को इंस्ट्रक्शन देने और बातें मानने के लिए बार-बार एक ही बात को दोहराते हैं। जिसकी वजह खुद इरिटेट हो जाते हैं। बच्चों के बात ना मानने की वजह कई बार इमोशनल कनेक्शन की कमी होती है। ऐसे में उन्हें फिजिकल कनेक्शन की जरूरत पड़ती है।
ये ट्रिक करें ट्राई :-
बच्चा जब बार-बार बोलने पर भी आपकी बातों को नहीं सुन रहा। तो उसके पास जाकर कंधे पर हाथ रखें और आई कान्टेक्ट बनाकर बातों को बोलें। ऐसा करने से बच्चे जल्दी आपकी बातों को सुनेंगे और समझेंगे। साथ ही आपकी कही बातों को करने की भी कोशिश करेंगे। अगली बार जब आप अपने बच्चे को ब्रश करने, खाना खाने या पढ़ाई के लिए बोलने वाली हैं तो उसे दूर से चिल्लाकर बोलने की बजाय इस ट्रिक को फॉलो करें। बच्चा एक बार में ही बातों को आसानी से मान लेगा।