जयपुर (हमारा वतन) स्कूल शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने पंचायत राज जनप्रतिनिधियों का आह्वान किया है कि वे 7 अगस्त को अपने-अपने क्षेत्र में अधिकाधिक पौधारोपण कर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान अंतर्गत हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम एवं अमृत पर्यावरण महोत्सव-एक पेड़ देश के नाम में अपनी सशक्त भागीदारी निभाएं।
उन्होंने कहा कि तपती धरती मानवता के लिए खतरा है, हरियाली तीज 7 अगस्त को धरती मां को हरियाली चूनर पहनाने के लिए पूरा प्रदेश संकल्पबद्ध है। शनिवार को कोटा जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री दिलावर ने बढ़ते तापमान की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए राज्य सरकार के अधिकाधिक वृक्षारोपण के संकल्प की जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों को पौधारोपण के लक्ष्य तय कर तैयारी शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि सर्वाधिक पौधारोपण करने वाली ग्राम पंचायत में 20 लाख रुपए लागत के अतिरिक्त विकास कार्य पुरस्कार स्वरूप करवाए जाएंगे।
इसी तरह द्वितीय स्थान पर रहने वाली ग्राम पंचायत में 10 लाख रुपए लागत के कार्य करवाए जाएंगे। पौधारोपण अभियान से स्कूल विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए शिक्षा मंत्री ने कहा कि परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुरूप पौधारोपण करने वाले विद्यार्थियों को पर्यावरण विषय में पांच बोनस अंक दिए जाएंगे। उन्होंने तापमान में लगातार वृद्धि के खतरों से चेताते हुए विश्व में प्रति व्यक्ति औसतन 400 पेड़ होना आवश्यक बताया जो भारत में प्रति व्यक्ति 28 है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर चुनौती का एकमात्र हल अधिक से अधिक पेड़ लगाने में ही है। जिसके लिए सभी गंभीर प्रयत्न कर अभियान को सफल बनाने में जुट जाएं। रोपे गए एक-एक पौधे की जियो टैगिंग के द्वारा निगरानी की जाएगी। 200 पेड़ों पर इनकी रखवाली के लिए कार्मिक भी नियुक्त किया जाएगा तथा सुरक्षा के लिए बाङबंदी, फेंसिंग, ट्रीगार्ड इत्यादि व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। जिला प्रशासन, जिला परिषद द्वारा पेड़ लगाने में विभिन्न स्तरों पर सहयोग किया जाएगा।
बैठक में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, सुल्तानपुर कृष्णा शर्मा, खैराबाद कलावती इटावा रिंकू मीणा, जिला परिषद सदस्य योगेंद्र नंदवाना, राजनीता सहित अन्य सदस्य सरपंचगण व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला परिषद सीईओ अशोक त्यागी, अतिरिक्त सीईओ मजहर इमाम एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।