चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) चौमूं शहर के गायत्री प्रज्ञापीठ संस्थान, राधाबाग कॉलोनी, चौमूं में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य में घट स्थापना कर पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया । जिसमे परिजनों को नौ दिवसीय नवरात्रि लघु अनुष्ठान का संकल्प दिलाया गया। यह लघु अनुष्ठान 24 हजार गायत्री मंत्रो का जप अनुष्ठान होता है। जिसमें परम् पूज्य गुरुदेव द्वारा बताए गए नियमों का विधिवत रूप से पालन करना पड़ता है।
गायत्री परिवार ट्रस्ट सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि शक्तिपीठों पर तो नवरात्रि पर्व पर ही अनुष्ठान करवाए जाते है जबकि शांतिकुंज हरिद्वार में पूरे वर्ष नौ – नौ दिवसीय अनुष्ठान संपन्न करवाए जाते है और बताया की अनुष्ठान तपस्या का एक छोटा सा भाग है जिस दौरान हम अपने आहार, व्यवहार और विचारों को संयमित करते है और मन और वाणी को सदचिंतन से धोने का प्रयास करते है।
एडवोकेट जितेंद्र सिंह बिजावत ने बताया कि प्रज्ञापीठ पर 9 दिन तक नियमित रूप से 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न करवाए जायेंगे । साथ ही बताया की अंतिम दिन 9 कुंडिया गायत्री महायज्ञ के साथ पूर्णाहुति संपन्न की जाएगी।
इस दौरान यज्ञ में गजेंद्र सिंह बीजावत, सावरमल अग्रवाल, जगदीश शर्मा, दिनेश खेमवाला, रामधन टाक, अमित गोठवाल, रामबाबू सेन, नरेश अग्रवाल, मनोहर लाल गुप्ता, राजेंद्र सेन, संगीता गुप्ता, श्रीराम बटवाल, पुरषोत्तम शर्मा, कजोड़मल कुमावत, मुरारी अग्रवाल एवम परिव्राजक दयाराम राजपाल आदि परिजन उपस्थित रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/