जयपुर (हमारा वतन) स्थानीय श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय, कंवरनगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर सुमन भाटिया की अध्यक्षता एवं चार्टेड एकाउंटेंट संस्थान की कॅरियर काउंसिलिंग समिति के परामर्शदाता सीए वी.के. जैन के मार्गदर्शन व मुख्य वक़्तव्य में ‘युवा वर्ग के लिए रोजगार के अवसर व सम्भावनाएँ’ विषय पर, महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए, एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ईश्वरीय मानस वंदना के साथ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर भाटिया ने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए सीए वी. के. जैन का स्वागत व अभिनंदन सम्भाषण प्रदान किया। मुख्य वार्ताकार सीए वी.के.जैन ने रोजगार प्राप्त करने व कौशल संवर्धन प्रक्रिया को केन्द्र में रखकर, विद्यार्थीयों को इस दिशा के सबल दृष्टांत प्रस्तुत करते हुए, कहा कि ज्ञान की साधना और कौशल की आराधना से ही सफ़लता सम्भव है, इसके अलावा सफ़लता का और कोई मार्ग है ही नहीं है।
इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी विवेक चुलेट एवं प्राचार्या प्रोफ़ेसर भाटिया ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत एवं ‘अमृत कलश यात्रा’ के तहत पंचप्रण प्रतिज्ञा की शपथ समस्त विद्यार्थी सदन को दिलवाई। कार्यक्रम की तीसरे चरण में आई एम शक्ति ‘उड़ान योजना’ के तत्वावधान में महाविद्यालय की समस्त नियमित छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन राज्य सरकार की योजनानुसार निःशुल्क वितरित किये गये।
इस अवसर पर संकाय सदस्य प्रोफ़ेसर रजनी मीणा, प्रोफ़ेसर नीलम शर्मा, एसोसिएट प्रोफ़ेसर ललिता शर्मा, डाॅ. अजीत सिंह चौधरी, डाॅ.संजय शर्मा, डाॅ.सुनील शर्मा, महेश मीणा इत्यादि ने सक्रिय भागीदारी निभाईं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के टीचर एजुकेटर डाॅ. जितेन्द्र लोढ़ा ने किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/