जयपुर (हमारा वतन) राजकीय कन्या महाविद्यालय, गणगौरी बाजार, जयपुर में प्राचार्य प्रोफेसर प्रहलाद बुनकर की अध्यक्षता व राजस्थान राज्य महिला नीति सदस्य चारु गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के तत्त्वावधान में अगस्त माह कैलेंडर गतिविधि की क्रियान्विति में छात्राओं के लिए महिला नीति व सशक्तिकरण पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
राज्य महिला नीति सदस्य गुप्ता ने सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं विकास से सम्बंधित सभी योजनाओं के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना, मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना, महिला सुरक्षा योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, आंगनबाडी केंद्र सह शिशु पालना गृह, धन लक्ष्मी महिला समृधि केन्द्र, प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखरेख एवं शिक्षा, इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना, इंदिरा महिला शक्ति महिला एवं बालिकाओं को निशुल्क RS-CFA प्रशिक्षण, इंदिरा महिला शक्ति कौशल संवर्धन एवं प्रशिक्षण योजना कौशल सामर्थ्य, इंदिरा महिला शक्ति कौशल संवर्धन एवं प्रशिक्षण योजना – शिक्षा सेतु, आदि के बारे में छात्राओं से संवाद किया।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रहलाद बुनकर ने छात्राओं को आह्वान किया कि इन सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेकर अपना भविष्य उज्ज्वल करें तथा दूसरों को भी इन योजनाओं के बारे में बतायें।
कार्यक्रम में महिला नीति की संयोजक डॉ. सुलोचना शर्मा, डॉ. अनुपमा जौहरी, डॉ.रेणु सिंह व डॉ. भंवरी शर्मा ने भी छात्राओं को स्वच्छता, मूल्याधारित संस्कार, उड़ान योजना, सेल्फ डिफेंस आदि के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा लविका जैदिया तथा धन्यवाद शैफाली छीपा ने किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/