राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने का काम आज से शुरू हो जाएगा। इसके लिए आज से पोर्टल खोला जाएगा, जिसमें उन लोगों के नाम जोड़े जाएंगे, जिन्होंने इस साल अप्रैल-मई में आवेदन किए थे। इस योजना में सरकार इस बार 20 लाख व्यक्तियों के नाम NFSA में जोड़ेगी।
इसमें कोविड के समय जिन लोगों को सरकार ने आर्थिक सहायता मुहैया करवाई थी उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। पिछले दिनों फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट राजस्थान के सेक्रेट्री ने डिपार्टमेंट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एण्ड कम्युनिकेशन के कमिश्नर को पत्र लिखकर पोर्टल को 16 सितम्बर से खोलने के लिए कहा है।
पोर्टल में इस बार कोविड सहायता प्राप्त लोगों के लिए अलग से कोड जनरेट किया है, जिनमें इन लोगों को शामिल किया जाएगा।जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोविड के समय 9 तरह के ऐसे कैटेगिरी के व्यक्तियों को सरकार ने आर्थिक सहायता मुहैया करवाई थी, जिनकी आर्थिक स्थिति कोविड के समय खराब हो गई थी।
इसमें सड़कों पर खुले में रहकर सामान बेचने वाले, कुली, गाडिया-लुहार, घरों में साफ-सफाई या खाना बनाने वाले, घुमंतू-अर्द्ध घुमंतू, ठेला-रेहड़ी वाले, स्ट्रीट वेंडर्स, कंस्ट्रक्शन मजदूर, रद्दी बिनने वाले और ऑटो या रिक्शा चलाने वाले शामिल है।