आज से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 4588 पदों पर भर्ती की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। प्रदेश में 4 हजार 588 पदों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैंड और पुलिस दूर संचार में कांस्टेबल के लिए भर्ती निकाली गई है।

पीएचक्यू में भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड में अतिरिक्त महानिदेशक विनिता ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थी 3 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा इस साल दिसंबर या फिर अगले साल जनवरी में आयोजित करवाई जा सकती है।

योग्यता

  • जिला पुलिस में कांस्टेबल के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।
  • आरएसी और एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
  • पुलिस दूरसंचार – फिजिक्स और मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है।
  • कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

वैकेंसी डिटेल्स

  • कांस्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी- 3536

  • कांस्टेबल (जनरल/जीडी) टीएसपी- 625

  • कांस्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68

  • कांस्टेबल ड्राइवर टीएसपी- 32

  • कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी-154

  • कांस्टेबल बैंड टीएसपी-23

  • ऑनलाइन करना होगा आवेदन
    विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू होगी। 3 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन ऑन लाइन ही किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन किसी भी रूप में स्वीकार नहीं होंगे।

  • परीक्षा शुल्क
    सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए, ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी आदि के लिए 400 रुपए और अन्य राज्यों के एससी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए भी 500 रुपए परीक्षा शुल्क तय किया गया है।

  • खिलाड़ियों के 67 पदों के लिए अलग से निकलेगी भर्ती
    इधर, खिलाड़ियों के 67 पदों पर भर्ती अलग से की जाएगी। इनके लिए अलग से विज्ञप्ति जारी कर आवेदन मांगे जाएंगे।

  • सिलेक्शन प्रोसेस
    कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन के बाद किया जाएगा|

    रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी 

    जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

    विडियो देखने के लिए –  https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

    अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *