चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) आज देवथला में प्रगतिशील किसानों को किचन गार्डन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बालाजी मंदिर परिसर में किया गया | स्वीडिश सोसाइटी फॉर नेचर कंजर्वेशन एंड कंजूमर यूनिट ट्रस्ट सोसायटी कट्स जयपुर के आर्थिक सहयोग अवेयरनेस ट्रेनिंग एंड मोटिवेशन फॉर एक्शन आत्मा संस्थान जगमालपुरा जोबनेर जयपुर के द्वारा जैविक किचन गार्डन प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया |
प्रशिक्षण में आत्मा संस्था से विनोद कुमार शर्मा ने दिनभर की ट्रेनिंग में किचन गार्डन की विधि बताइए | बीज कैसे लगाए जाते हैं और किचन गार्डन को अपने को तैयार कैसे करना है व किचन गार्डन की रखरखाव और देखभाल के बारे में पूरी जानकारी बताएं |
प्रशिक्षण में अशोक कुमार कुमावत कृषि पर्यवेक्षक के द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया एवं प्रशिक्षण में प्रगतिशील किसान विनोद कुमार एवं गोपाल स्वामी ने जैविक किचन गार्डन तैयार किया व उनके बारे में जानकारी दें |बताया कि जैविक लगाने से घर में आदि बीमारियां कम हो जाएगी एवं रसायनिक के दुष्परिणाम बताएं प्रशिक्षण में 60/70 महिला पुरुष व युवाओं ने भाग लिया | प्रशिक्षण के अंत में विनोद कुमार शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए शिविर के सभी किसान महिला पुरुषों को धन्यवाद देते हुए कार्यशाला का समापन किया |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A