चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चरणवास (देवथला) में जैविक किचन गार्डन के ऊपर सभी बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया | स्डिश सोसायटी फॉर नेचर कंजर्वेशन एंड कंजूमर यूनिटी ट्रस्ट सोसायटी कट्स जयपुर के आर्थिक सहयोग से अवेयरनेस ट्रेनिंग एंड मोटिवेशन फॉर एक्शन आत्मा संस्थान जगमालपुरा के द्वारा जैविक किचन गार्डन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया |
कार्यशाला में उपस्थित कट्स जयपुर से पधारे हुए धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने जैविक किचन गार्डन लगाने के बारे में जानकारी दें एवं किचन गार्डन के रखरखाव के बारे में बताया | आगे बताया कि शुद्ध खाने से शरीर का इम्यूनिटी पावर बढ़ता है एवं जैविक फल सब्जियां बच्चों को मिड डे मील में काम में ली जाए सभी बच्चों को जानकारी दी और उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को खाने में शुद्ध आहार मिल सके एवं हर घर में जैविक किचन गार्डन तैयार करने की जानकारी दी |
कार्यशाला में उपस्थित विनोद कुमार शर्मा ने सभी को जैविक किचन गार्डन बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं सभी बच्चों के साथ मिलकर जैविक उद्यान को तैयार किया कार्यशाला में उपस्थित प्रधानाध्यापक छोटे लाल मीणा, smc अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बुनकर एवं सभी अध्यापक बच्चे तथा अभिभावक मौजूद रहे | अतः अंत में विनोद कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद देते हुए वृक्षारोपण किया गया एवं जैविक किचन गार्डन का शुभारंभ किया कार्यशाला में 50/60 महिला पुरुष बच्चे मौजूद रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/