चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) ग्राम मोरीजा के मोहनलाल मंदिर में जल झूलनी एकादशी भक्ति और श्रद्धा पूर्वक पुजारी विमल पारीक सानिध्य में मनाया गया। इस अवसर पर सबके आराध्य भगवान बाल गोपाल को पालकी में स्थापित कर पूजा अर्चना की गई।
श्रृंगार के बाद पालकी में विराजमान ठाकुर जी को शोभा यात्रा के रूप में जलविहार के लिए ग्राम के प्रमुख मार्गों से जानकी नाथ मंदिर में ले जाया गया। वहां मंदिर में महंत योगेश्वर दास के सानिध्य में भगवान की आरती की गई। आरती के पश्चात पालकी पुनः मोहनलाल के मंदिर में लौटी।
पं.सुदर्शन शर्मा ने बताया कि मार्ग में पंक्ति बद्ध बैठे श्रद्धालुओं ने पालकी में विराजमान ठाकुर जी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की एवं पालकी के नीचे बैठकर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद भगवान के भोग लगाकर अपना व्रत खोला। प्राचीन परंपराओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पर्व पर व्रत रखने वाले श्रद्धालु जलझूलनी एकादशी का व्रत रखते हैं एवं पालकी के दर्शन करके अपना व्रत खोलते हैं।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच कांति प्रसाद जोशी, मनीष आत्रेय, गोविंद सोनी, अरविंद आत्रेय, हरीश प्रजापत, गौरीशंकर पारीक, सुभाष प्रजापत, रामावतार मिश्र, सांवरमल पारीक, सुधांशु शर्मा, गौरीशंकर पारीक, राजाराम, वंश, हितेश, बसंत लालाणी, देवम पारीक, अवधेश सोनी, गौरव सोनी, श्याम बूंपला सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/