जयपुर (हमारा वतन) भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा रविवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। नीरज ने एक निजी समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की। नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है।
नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया।’
पिछले साल पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंका था। जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी