राजस्थान में योजनाएं बंद करने अथवा नाम बदलने की पुरानी परंपरा शुरू, राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना के बंद होने से 50 हजार युवा हो जाएंगे बेरोजगार
जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही योजनाएं बंद करने अथवा नाम बदलने की पुरानी परंपरा रही है। सीएम भजन लाल ने परंपरा को जारी रखा है। सत्ता में आते ही सीएम भजनलाल ने गहलोत की राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप बंद कर दी है। इससे 50 हजार युवा बेरोजगार हो जाएंगे। एक तरफ सीएम कह रहे है कि योजनाएं बंद नहीं होंगी। जबकि आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय ने 31 दिसंबर तक योजना बंद करने के आदेश जारी कर दिए है।
जानकारों का कहना है कि पहली बार ऐसा नहीं हुआ है। गहलोत सरकार ने सत्ता में आते ही बीजेपी की कई योजनाओं को बंद कर दिया। जबकि एक दर्जन से अधिक योजनाओं के नाम भी बदल दिए थे। अब बीजेपी सरकार भी वहीं काम कर रही है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कार्यक्रम के दौरान दिन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में वे योजनाएं बंद नहीं होंगी, जिन्हें पिछली कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था। बल्कि उन्हें और असरदार बनाया जाएगा। लेकिन शाम होते-होते गहलोत सरकार में शुरू हुई राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप बंद कर दी है।
गहलोत सरकार ने अपने डेढ़ वर्ष से अधिक कार्यकाल में पिछली बीजेपी सरकार की करीब एक दर्जन योजनाओं के नाम बदल दिए हैं। वसुंधरा सरकार द्वारा शुरू की गई अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलने से हुआ है। इंदिरा रसोई योजना के शुभारंभ के साथ शुरू हुई राजनीति अब आरोप प्रत्यारोप तक पहुंच गई थी।
बीजेपी शासन में इन योजनाओं के बदले नाम वसुंधरा सरकार ने राजीव गांधी सेवा केंद्रों का नाम अटल सेवा केंद्र किया था। अब कांग्रेस की सरकार आई तो इन केंद्रों का नाम बदलकर राजीव गांधी अटल सेवा केंद्र कर दिया गया। वसुंधरा सरकार में राजीव शिक्षा संकुल का नाम बदलकर डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल किया गया था।
गहलोत सरकार ने सभी सरकारी दस्तावेजों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर हटवा दी थी। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना का नाम मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना कर दिया गया है। गुरु गोलवलकर ग्रामीण जनभागीदारी योजना का नाम अब महात्मा गांधी ग्रामीण जनभागीदारी योजना कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना का नाम भी अब बदलकर राजीव गांधी जल स्वावलंबन योजना कर दिया गया है। ग्रामीण गौरव पथ की जगह सरकार ने विकास पथ के नाम से योजना बनाई है। भामाशाह की जगह राजस्थान जन आधार योजना बना दी। जबकिकिसान राहत आयोग का नाम बदल कर कृषक कल्याण कोष कर दिया था।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.