लाडनूं (हमारा वतन) जैन विश्व भारती संस्थान विश्वविद्यालय में यूजीसी के निर्देशानुसार मनाए जा रहे ‘नशामुक्त भारत पखवाड़ा’ का सोमवार को यहां शपथ-ग्रहण के साथ समापन किया गया। कुलपति प्रो. बच्छराज दूगड़ के मार्गदर्शन में यहां पिछले 15 दिनों से नशामुक्ति पखवाडे के तहत विभिन्न आयोजन किए गए।
समापन पर आयोजित नशामुक्ति शपथ ग्रहण में सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने इस अवसर पर नशा मुक्ति पखवाड़ा की जानकारी देते हुए संस्थान के सभी सदस्यों एवं उपस्थित विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई।
प्रो. त्रिपाठी ने सबको प्रेरित किया कि सभी ने एकजुट होकर नशामुक्त भारत अभियान के तहत स्वयं के साथ ही अपने परिवार, मित्र, समुदाय को भी नशामुक्त रखने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि परिवर्तन व्यक्ति के भीतर से शुरु होता है, इसके लिए स्वयं से शुरू करेंगे तो अपने देश को नशामुक्त बनाने के संकल्प को भी साकार कर पाएंगे।
इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों ने शपथ ग्रहण करते हुए देश को नशा मुक्त करने में अपना योगदान देने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. बीएल जैन, विताधिकारी राकेश कुमार जैन, उप कुलसचिव विनीत सुराणा, सहायक कुल सचिव दीपाराम खोजा, पंकज भटनागर, डॉ. युवराजसिंह,, जगदीश यायावर, डॉ. वीरेन्द्र भाटी, शरद जैन, रमेश चारण, रमेश सोनी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/
Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A