जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
जयपुर ,चौमूं (हमारा वतन) एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी व प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह सन्धु के निर्देश अनुसार विधानसभा चौमूं के एनएसयूआई के पूर्व महासचिव अजय जाटावत के नेतृत्व में बढ़ती गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए 10 परिंडे लगाए और पशुओं के लिए छाया वाली जगह पर पानी की 5 टंकी रखीं गई।
अजय जाटावत ने बताया कि दिन ब दिन बढ़ती गर्मी से न केवल इंसान परेशान है, बल्कि पशु-पक्षी भी इस असहनीय गर्मी को सहने के लिए मजबूर है। वैसे इंसानों के पास तो गर्मी से निपटने के लिए लाखों उपाय है, लेकिन उन बेजुबान पशु-पक्षियों के पास ऐसा कोई भी तरीका नहीं जिससे वो गर्मी से राहत पा सकें|
इंसानों की थोड़ी बहुत सूझबूझ से पशु-पक्षियों को भी गर्मी से राहत प्रदान कराई जा सकती है,क्योंकि गर्मी के इस मौसम में हर जीव को पानी की जरूरत तो पड़ती ही है।
इस सेवा कार्य में विशाल बायला,पियूष सौकरिया,दिनेश बेनिवाल,शुभम वर्मा,हिमांशु आदि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।