चौमूं,जयपुर (हमारा वतन) सामोद पहाड़ी स्थित वीर हनुमान धाम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर आई हैं। मंदिर में लगे रोप-वे को जल्द ही हरी-झंडी मिलने वाली है। जिला प्रशासन रोप-वे के संचालन के लिए मंदिर ट्रस्ट को जल्द ही लाइसेंस जारी कर सकता है। जयपुर एडीएम शंकर लाल सैनी ने बताया कि रोप-वे संचालन बंद के दौरान आपत्तियां मांगी गई थी।
लाइसेंस की प्रक्रिया के तहत नहीं मिली आपत्ति
लाइसेंस की प्रक्रिया के तहत आपत्ति के लिए 1 महीने का समय दिया गया था। वह समय अब पूरा हो चुका है। एक भी आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है। अब जल्द ही रोप-वे संचालन को लेकर लाइसेंस जारी किया जाएगा। लाइसेंस मिलते ही वीर हनुमान धाम सामोद पर्वत पर रोप-वे का संचालन शुरू होगा। जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
तत्कालीन कलेक्टर ने लगाई थी रोक
करीब ढाई साल पहले मंदिर में रोप-वे को शुरू कर दिया गया था, लेकिन संचालन के करीब 1 महीने बाद ही तत्कालीन जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने सुरक्षा कारणों के चलते रोप- वे के संचालन पर रोक लगा दी थी।
रोप-वे संजीवनी साबित होगा
जानकारी के मुताबिक मंदिर ट्रस्ट को लाइसेंस सुरक्षा मानक ,किराया सहित 26 मानकों पर निर्णय के बाद दिया जाएगा । गौरतलब है की वीर हनुमान मंदिर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को करीब 1100 सीढ़ियां चढ़ना पड़ता है। ऐसे में विकलांग, बुजुर्ग, बच्चों के लिए रोप-वे संजीवनी साबित होगा। रोप-वे के संचालन के बाद करीब 1100 सीढियां नहीं चढ़ना पड़ेगा। बल्कि 5 मिनट में वीर हनुमान धाम सामोद पर्वत पर मंदिर तक पहुंचा जा सकेगा। इस रोप वे में कुल 6 ट्रॉलियां लगी हुई है जो एक साथ काम करेंगी। एक ट्रॉली में एक साथ 8 लोग सफर कर सकते हैं।
जनप्रतिनिधियों ने उठाई थी आवाज
वीर हनुमान धाम सामोद पर्वत पर लगे रोप-वे संचालन का मुद्दा विधायक रामलाल शर्मा ने विधानसभा में भी उठाया था। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान चुटकी लेते हुए भाजपा विधायक ने यह भी कह डाला था कि जल्द से जल्द रोप-पे को चालू किया जाए अन्यथा सरकार पर संकट आ जाएगा। पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी भी अपने स्तर पर हरसंभव रोप-वे सञ्चालन की अनुमति के लिए प्रयासरत रहे |