जयपुर (हमारा वतन) राजस्थान के लोगों के लिए यूटिलिटी से जुड़ी खबर है। सरकार ने जन आधार कार्ड में एक से ज्यादा बार संशोधन का विकल्प शुरू किया है। इसके लिए जिले के कलेक्टर और जिला जन आधार याेजना अधिकारी को पॉवर दिए गए है। अभी तक जन आधार में केवल एक बार ही संशोधन करवा सकते है।
दरअसल में जन आधार कार्ड बनवाने के दौरान परिवार के मुखिया का नाम या सदस्य का नाम, जन्मतिथि, जेंडर या जाति को लेकर कई बार ई-मित्र संचालक या अन्य किसी कारण से गलती रह जाती थी, जिसे एक बार सुधार करवाने का प्रावधान होता था। एक बार संशोधन करवाने के बाद भी अगर कोई गलती रह जाती या परिवर्तन करवाना होता था तो वह नहीं करवा सकते है। इसके लिए जन आधार पोर्टल पर कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
ऐसी ही गलतियों को जन आधार में ठीक करवाने के लिए परेशान हो रहे थे, जिसको लेकर कई शिकायतें भी मिल रही थी। इसे देखते हुए राजस्थान जन आधार प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने आदेश जारी करते हुए एक बार से ज्यादा बार संशोधन का विकल्प देने का निर्णय किया।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.