नई दिल्ली (हमारा वतन) अक्सर आपने देखा होगा कि लोग पपीता काटने के बाद उसके बीज को फेंक देते हैं लेकिन जब आप इसके फायदे को जान जाएंगे तो ऐसा करने की गलती नहीं करेंगे | पपीते का बीज सेहत का खजाना होता है | पपीते के बीज में मैग्नीशियम, फास्फोरस, प्रोटीन और कैल्शियम समेत कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं | इसके अलावा इन बीजों में एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है | जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं | आइए जानते हैं पपीते के बीज के क्या-क्या फायदे होते हैं…..
पाचन होता है दुरुस्त – पपीता की तरह ही पपीते का बीज भी पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है | इससे डाइजेशन दुरुस्त रहता है, अगर आपकी डेली डाइट में पपीते का बीज शामिल है तो पाचन से जुड़ी समस्याओं से आपको छुटकारा मिल सकता है |
लीवर के लिए फायदेमंद –पपीते के बीजों का इस्तेमाल करने के लिए आप इन्हें सुखा कर पाउडर बना सकते हैं | पपीते के बीज में एंटीबैक्टीरियल मौजूद रहते हैं | जिससे फूड प्वाइजनिंग की समस्या को दूर किया जा सकता है | पपीते के बीज में मौजूद फाइबर पेट की दिक्कतों को भी दूर करता है | पपीते के बीज का पाउडर लीवर के लिए भी फायदेमंद होता है |
कम करता है हार्ट अटैक का रिस्क –पपीते का बीज सर्दी-जुकाम और दूसरी मौसमी बीमारियों में बेहद कारगर साबित हो सकता है | हार्ट की बीमारियों के लिए यह किसी रामबाण से कम नहीं है | पपीते के बीज से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है और बीपी भी कंट्रोल में रहता है |
वजन करें कंट्रोल – वजन बढ़ने से परेशान हैं तो पपीते का बीज काम आ सकता है | इसके वजन को कंट्रोल करना काफी आसान होता है | यह एक हेल्दी विकल्प भी माना जाता है | पपीते के बीज की मदद से बॉडी का फैट बर्न आसानी से होता है |
किडनीरहेंगी हेल्दी –किडनी की समस्या को भी पपीता का बीज खत्म कर सकता है | इसकी मदद से किडनियों को हेल्दी रखने में हेल्प मिलती है | अगर अपनी किडनी को दुरुस्त रखना है तो हर दिन सात बार पपीते के 7 बीजों का सेवन करें, इन्हें चबाकर खाने से काफी फायदा मिलता है |
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.