जयपुर (हमारा वतन) दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे स्थित निम्स हॉस्पिटल निदेशक डॉ.आदित्य पंकज सिंह का ऐतिहासिक 50 वां जन्मदिवस विशाल रक्तदान शिविर और सामाजिक सरोकार के कार्य कर मनाया गया।
इस अवसर पर निम्स अस्पताल में जन्म लेने वाली कन्याओं के लिए श्रीमती राजेश्वरी जच्चा-बच्चा योजनाका प्रारम्भ किया गया, जिसमें 11000 रु. की एफडी व नि:शुल्क शिक्षा जैसी प्रोत्साहन सुविधाएं मिलेंगी।
डॉ.आदित्य पंकज सिंह के भव्य जन्मदिवस समारोह में विभिन्न संस्थानों के डायरेक्टर, जनप्रतिनिधि,समाजसेवी और उद्योगपतियों ने शामिल होकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी | शाहपुरा विधायक आलोक बेनिवाल, जमवारामगढ विधायक गोपाल मीणा, राष्ट्रीय सडक सुरक्षा परिषद के डॉ निर्मल जैन, कांग्रेस नेता मनीष यादव, राजस्थान विश्विद्यालय से महावीर गुर्जर,शंकर गोरा,अनुराग शर्मा ने शिरकत की |
डॉ.आदित्य पंकज सिंह ने परिवार,यूनिवर्सिटी,अस्पताल स्टाफ व जन समूह के साथ केक काटकर खुशियां साझा की और कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से में शतक जरूर लगाऊंगा | इसके बाद भारतीय संस्कृति के अनुसार हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया |
जन्मदिन पर यूनिवर्सिटी परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया | जिसमे रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | शिविर में 1136 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। डॉ सिंह ने कहा कि रक्त की एक – एक बूंद कीमती होती है और इसे डॉक्टर से बेहतर कौन जान सकता है | जहां रक्त की आवश्यकता पड़ने पर, व्यवस्था होते ही मरीज के परिजनों के चेहरे पर उम्मीद के आंसू छलक पड़ते हैं। डॉ सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह सभी को करना चाहिए।
चैयरमेन डॉ. बलवीर सिंह तोमर ने दिया शुभाशीर्वाद :-
निम्स हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉ. बलवीर सिंह तोमर ने डॉ. पंकज को शुभाशीर्वाद प्रदान किया | डॉ. पंकज की उपलब्धियों को बताया | कहा की आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करो और लगातार समाज की सेवा करते रहो |
राजनेताओं ने दी फोन पर बधाई :-
डॉ.आदित्य पंकज सिंह को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, मंत्री अशोक चांदना सहित कई नेताओं ने फोन पर जन्मदिन की बधाई दी।
50 वें जन्मदिन पर डॉ. पंकज को 51 किलो फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत और सम्मान किया | डॉ. पंकज सिंह ने इस अवसर पर आये हुए आगन्तुकों का दिल से अभिनंनदन किया | अपने जीवन से जुडें अनुभवों के बारे में बताया व युवाओं से सदैव देश सेवा के लिए तत्पर रहने की बात कही | बीएसएफ के जी एस संधु के नेतृत्व में जवानों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामना दी |
जन्मदिन पर डॉ. पंकज सिंह ने क्षेत्र की आशा वर्कर का उत्कृष्ट सेवा देने के लिए सम्मान किया और कहा कि कोरोना काल में आपकी सेवाएँ बेहतरीन थी |
करौली जिले के ग्राम नवलापुरा डांडा स्थित अनहद कैलाश तीर्थ क्षेत्र श्री महारुद्र महाकाल मंदिर के महंत द्वारा दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्रदान किया गया |
इस दौरान श्रीमती शोभा तोमर, श्रीमती जूही तोमर, मनीषा, नरेंद्र, अरवान, सुभाष महला, विष्णु कुमावत, अमित तिवारी, भूपेंद्र सिंह, पवन सिंह, अशोक सिंह, आशिफ खान, नीरज, निखिल, सुमन शाह, तारिक खान, लोकेश चौधरी, राहिल, गोरेंद्र,नासिर आदि लोग मौजूद रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.