जयपुर (हमारा वतन) राज्य में पिछले 2 साल में जिन भी व्यक्तियों की मौत हुई है, उनके परिजनों को राज्य सरकार आर्थिक सहायता दे रही है। लेकिन अब भी कई ऐसे परिवार है, जिनके आश्रित मुआवजा लेने से रह गए है। ऐसे परिवारों के लिए सरकार ने आवेदन की तिथि को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है।
जयपुर सीएमएचओ फर्स्ट डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोरोना से मृत व्यक्ति के आश्रितों अथवा परिजन के लिए 15 नवम्बर तक आवेदन के लिए तिथि को बढ़ा दिया। ऐसे परिवारों को आवेदन करने या जिनके आवेदन में कमियां रह गई है उनको दस्तावेजों की पूर्ति करके सहायता राशि के लिए आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से ऐसे हर परिवार या आश्रित को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राज्य में मार्च 2020 से कोविड की शुरूआत हुई थी और तब से अब तक प्रदेशभर में 13.13 लाख लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है, जबकि 9644 लोगों की मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.