नई दिल्ली (हमारा वतन) मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021 की विनर नवदीप कौर लास वेगास में प्रतिष्ठित मिसेज वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं | ये प्रतियोगिता 15 जनवरी को हो चुकी है और जल्द परिणाम की घोषणा की जाएगी | नवदीप ने तब इतिहास रच दिया जब उन्होंने मिसेज इंडिया वर्ल्ड खिताब जीता क्योंकि वो ब्यूटी की दुनिया से नहीं आती है, बल्कि ओडिशा के स्ली सिटी राउकेला के छोटे शहर से आती हैं | उन्होंने वहीं से अपनी पढ़ाई लिखाई की हैं. नवदीप कौर ब्यूटी और ब्रेन का कॉम्बिनेशन है |
View this post on Instagram
नवदीप ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और बाद में एमबीए की डिग्री ली है | ओडिशा बाइट्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, “उन्होंने बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी की थी | इसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी की है”|
पर्सनल फ्रंट की बात करें तो नवदीप कौर ने 7 साल पहले शादी की थी और उनकी 6 साल की बेटी हैं | काम के बाद नवदीप बच्चों को पढ़ाना पसंद करती हैं | नवदीप लेडीस सर्कल इंडिया की गुडविल एंबेसडर हैं और उन्होंने 1000 लड़कियों की शिक्षा का खर्चा उठाने का फैसला किया है | वो महीने के आखिरी समय में कुछ दिनों के लिए मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाती हैं और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पर्सनल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देती हैं |
View this post on Instagram