जयपुर (हमारा वतन) श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर ब्रह्मपुरी, जयपुर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया की अध्यक्षता में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
प्रो.भाटिया ने ध्वजारोहण करते हुए विद्यार्थी सदन को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही अपने उद्बोधन में प्रोफ़ेसर भाटिया ने कहा की गणतंत्र दिवस का जश्न भारत के लिहाज से अब परिपक्व अवस्था व अवलोकन करने का समय है। हमें अपने संविधान, मूल सास्कृतिक विरासत व मूल्यों का सम्मान करते हुए पल-दर-पल यह सिखना है- आजादी और राष्ट्र हमारी अस्मिता है. जिसकी अक्षुणता हमें सतत बनाए रखनी है।
महाविद्यालय की छात्रा अक्षिता शर्मा, भारती चौहान व आरती चौहान आदि ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गान व समभाषण कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुतियां दी। एनएसएस प्रभारी डॉ. विवेक कुमार चूलेट के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने राष्ट्रध्वज को सलामी प्रदान की। कार्यक्रम संयोजक प्रो. रजनी मीणा ने गणतंत्र के मायनों को महाविद्यालय के विद्यार्थियों को वर्तमान के संदर्भ में स्पष्ट किया।
इस अवसर पर डॉ अजीत सिंह चौधरी, एसोसियेट प्रो. ललिता शर्मा ने कार्यक्रम की व्यवस्थापकीय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के टीचर एजुकेटर डॉ. जितेन्द्र लोढा ने किया |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.