टोंक (हमारा वतन) राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों को अपनी कन्याओं के विवाह में आर्थिक संबल मिल रहा है। इस योजना के तहत टोंक जिले की देवली तहसील की राजमहल ग्राम पंचायत के खटीकों के मोहल्ले में रहने वाले नंदकिशोर सोयल को अपनी दो बेटियों की शादी में 92 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई।
नंदकिशोर ने बताया कि वह बीपीएल परिवार से हैं। उनके परिवार में 5 सदस्य हैं और उनकी आजीविका का साधन मेहनत-मजदूरी है, इसलिए निश्चित आय का कोई जरिया नहीं है। उन्हें बेटियों की शादी की उम्र होने पर चिंता सताने लगी। उन्हें समाचार-पत्र के जरिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में जानकारी मिली, जिसमें बीपीएल परिवार की बेटी, विधवा मां की पुत्री, दिव्यांग माता-पिता की पुत्री और पालनहार योजना के तहत लाभार्थी परिवार की बेटी को शादी के मौके पर 21,000 रुपये से लेकर 51,000 रुपये तक की मदद दी जाती है। इससे उनकी आधी चिंता दूर हो गई।
उन्होंने बताया कि उन्हें ई-मित्र और विभाग से जानकारी हासिल करने पर पता चला कि विवाह की तारीख से छह महीने के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इस आवेदन के साथ मूल निवास प्रमाण-पत्र, बीपीएल राशनकार्ड, शपथ-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र, पुत्री का जन्म प्रमाण-पत्र और शादी होने से पहले तक की शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र अपलोड करने होते हैं।
नंदकिशोर ने कहा, ’’मैंने अपनी बेटियों की शादी 2022 में की थी। मैंने शादी के बाद ई-मित्र के माध्यम से आवेदन किया, जिसे विभाग ने जांच कर स्वीकृत कर लिया। मेरी एक बेटी स्नातक और दूसरी 10वीं पास है, इसलिए स्नातक पुत्री की शादी के लिए 51,000 रुपये और 10वीं पास के लिए 41,000 रुपये यानी कुल 92,000 रुपये मिले। गरीब परिवारों की बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एक बड़ी राहत है। यह जनकल्याणकारी योजना चलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को बहुत-बहुत धन्यवाद।’’
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.