जयपुर (हमारा वतन) हरमाड़ा क्षेत्र के गोविंदपुरा के जयरामपुरा रोड स्थित दत्तावता गांव में शिव परिवार, गणेश जी, हनुमान जी, माता शारदा, शनि महाराज सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व विशाल पोषबड़ा भंडारे का आयोजन हुआ | वहीं देर रात तक भजन संध्या का भी आयोजन हुआ | यह आयोजन किन्नर समाज अखाड़ा गोपाल भवन सीकर हाउस शास्त्री नगर लेला दीदी कुर्की की हवेली द्वारा आयोजित किया गया है।
आयोजन कर्ता गुरु मां श्री बाई लैला बाई ने बताया कि समस्त किन्नर समाज व स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से पौष तिथि 145 वां बेचरा, के तहत शिव परिवार, माता शारदा, मैया शनि महाराज सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई | वही विशाल पोषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसादी पाई । यहां आस-पास के गांव व ढाणियों की हजारों महिलाओं व पुरुषों व अर्द्धनारी स्वर समाज के देश प्रदेश व अन्य प्रदेशों से लोग कार्यक्रम में पहुंचे ।
इस दौरान अर्द्धनारी स्वर समाज,की गुरु श्री बाई रेखा बाई कार्यक्रम संयोजक लैला बाई उर्फ रेखा बाई ,सारिका बाई, पूनम बाई ,खुशबू बाई, दीपा बाई, मनीषा बाई, पूजा बाई, फुलझड़ी बाई, ज्ञान सिंह किन्नर, सपना बाई, रोली बाई, राशि बाई, जया बाई, रूबी बाई, पिंकी बाई, हिना बाई, विजया बाई, शैन्शी बाई, नंदनी बाई, चकोर बाई, गुड्डन बाई, प्रीति बाई, समंता बाई, कमली बाई, मीनू बाई, वहीं यूपी से शबनम बाई, शकीला भाई, महुवा से रेखा बाई, पूना से आयशा बाई, विजयनगर से सुमन बाई एवं मुंबई, पुणे, हैदराबाद, राजस्थान व यूपी सहित अन्य प्रदेशों से भी किन्नर समाज की बहन बेटियां पहुंची।
इस दौरान गोविंदपुरा सरपंच बुनकर, हरदत्तपुरा सरपंच भगवान सहाय, जयरामपुरा सरपंच जगदीश निठारवाल, पूर्व सरपंच जयरामपुरा सुवालाल घोस्ल्या, भाजपा युवा नेता चौमूं शंकर गोरा, रामस्वरूप मंडोलिया, सुरेश मंडोलिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.