मुंबई (हमारा वतन) एक्टर प्रतीक गांधी जल्द ही समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की जीवनी पर बन रही फिल्म ‘फुले’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ पत्रलेखा भी लीड रोल रोल में दिखाई देंगी। अब मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है।
इस पोस्टर में प्रतीक और पत्रलेखा नजर आ रहे है। वह महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले और उनकी पत्नी ज्ञानज्योती सावित्रीबाई फुले का किरदार निभा रहे हैं जो एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक अनंत नारायण महादेवन ने कहा कि ‘महात्मा और ज्योतिबा फुले ने जाति और लिंग भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जो दुर्भाग्य से आज भी कायम है। मेरा लक्ष्य इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत को फिर से शुरू करना है जो हमारा ध्यान आकर्षित करतें हैं।’
वहीं फिल्म के निर्माता सुनील जैन ने कहा कि ‘यह फिल्म हर हिंदुस्तानी के दिल में अपनी जगह बनाएगी। इस कहानी को बड़े परदे पर उतारते हुए वह गर्व महसूस कर रहे हैं, क्योंकि इस कहानी को ज्यादा से ज्यादा लोगों के सामने लाना बहुत जरूरी है।’
जानकारी के लिए आपको बता दें कि फुले दंपती ने साल 1873 में सत्यशोधक समाज की स्थापना कर महिला, दलित और पिछड़ों के लिए समान अधिकारों की जोरदार वकालत करते हुए समाज के सभी वर्गों में शिक्षा प्रदान करने का समर्थन किया।