जयपुर (हमारा वतन) प्रदेश में कोविड प्रबंधन के लिए राजकीय चिकित्सा संस्थानों में मॉकड्रिल आयोजित की गयी। प्रमुख शासन चिकित्सा शिक्षा टी रविकांत ने बताया कि कोविड संक्रमण बढ़ने पर बेहतरीन प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए यह मॉकड्रिल आयोजित की गयी।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज एवं सम्बद्ध अस्पतालों सहित प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों में आयोजित इस मॉकड्रिल में ओपीडी एवं आईपीडी की व्यवस्थाओं, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स एवं स्टोरेज टैंक, वेंटीलेटरर्स एवं ऑक्सीजन कंसनटे्रटर्स की क्रियाशीलता, आईसीयू बैड्स एवं साधारण बैड्स की उपलब्धता, दवा वितरण केन्द्रों में उपलब्ध दवा स्टॉक, चिकित्सकीय एवं नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का चिकित्साधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया।
शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. पृथ्वी ने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान सभी उपकरणों को सुचारू रखवाने, आवश्यकता पड़ने पर आईसोलेशन वार्डों की व्यवस्था सुनिश्चित रखने, कोविड सैम्पल सेन्टर्स को सक्रिय रखने सहित विभिन्न आवश्यक पहलुओं का गंभीरता से निरीक्षण किया गया एवं संबंधित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले सप्ताहोें की रिपोर्टस के अनुसार कोविड पॉजिटिवीटी रेट मात्र 0.1 प्रतिशत है और वर्तमान स्थिति एकदम सामान्य है फिर भी किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्थाएं पूरी तरह सुदृढ़ है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.