जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
जयपुर,चौमूं (हमारा वतन) राष्ट्रीय राजमार्ग 52 स्थित आर चंद्राज रिसोर्ट पर आज चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने पत्रकारों के साथ कोरोना को लेकर संवाद कार्यक्रम किया। यह जन्मदिन गौ सेवा को समर्पित करने का निर्णय लिया |
इस दौरान विधायक ने कहा कि लोग आशा भरी निगाहों से सत्य घटनाओं की सूचना के लिए पत्रकारों पर निर्भर रहते हैं। इस कोरोना संक्रमण की लहर मे भी पत्रकारों ने निष्पक्ष व ईमानदारी से सच्ची खबरों को आमजन तक पहुंचाने का काम किया है। इस कोरोना में जिन लोगों की जान गई है, उनके प्रति उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की ।
साथ ही विधायक रामलाल शर्मा ने अपने जन्मदिन को पूर्ण सादगी एवं गौ सेवा के कार्यों के साथ मनाने का निर्णय लिया । विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि आप द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार के कार्य ही मेरे लिए जन्मदिन पर उपहार होंगे। जन्मदिन के उपलक्ष पर विधानसभा क्षेत्र के 9 दिव्यांगों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। साथ ही इस कोरोना संक्रमण की सावधानी और बचाव को लेकर जानकारी दी एवं वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा करने की भी बात कही।
कल ये रहेगी समय सारणी –
वीर हनुमान जी के दर्शन प्रातः 6:00 बजे, गौशाला वीर हनुमान जी खोल नांगल भरड़ा प्रातः 6:30 बजे, गौशाला चोमूँ गढ़ गणेश मंदिर प्रातः 7:00 बजे, गौशाला खेड़ापति आश्रम सामोद प्रातः 8:00 बजे, मालेश्वर धाम महारकला जलाभिषेक कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे, ग्राम पंचायत फतेहपुरा दिव्यांगों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे, गौशाला बलेखण अणतपुरा दोपहर 12:00 बजे, गौशाला से स्याऊ धोबलाई दोपहर 1:00 बजे, गौशाला सिंगोदकला अपराहन 2:00 बजे, गौशाला भूतेड़ा सायं 3:00 बजे, गौशाला किशनमानपुरा सायं 4:00 बजे, गौशाला आष्टीकला सायं 5:00 बजे, गौशाला कानरपुरा सायं 6:00 बजे, वीर हनुमान मंदिर धोली मंडी चोमूँ में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम सायं 7:00 बजे आयोजित होंगे।