चौमूं (हमारा वतन) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि चौमूँ विधानसभा क्षेत्र के अंदर कई विवादित जमीन ऐसी है जो सरकार के खाते में होनी चाहिए। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीन रवैए से वह जमीन अब खुर्द-बुर्द होती दिखाई देती नजर आ रही है।
सामोद के अंदर सार्वजनिक प्याऊ बंदौल के नाम से जमाबंदी के अंदर बेशकीमती जमीन थी, इस जमीन को भी खुर्द-बुर्द करने का काम प्रशासनिक अधिकारियों ने किया और सरकार के राजस्व को एक बहुत बड़ी हानि पहुंचाने का काम किया। इसको लेकर ग्रामीणों ने पहले भी आंदोलन किया। आंदोलन के उपरांत तत्कालीन उपखंड अधिकारी ने भी जनहित में यह बात मानी थी कि यह संपदा सरकार की है, उसके बावजूद कई प्रशासनिक अधिकारियों के फैसले के अंदर भी सरकारी संपदा मानी गई। लेकिन वर्तमान सरकार के प्रशासनिक अधिकारियो की घोर लापरवाही की वजह से जिस जमीन की पैरवी सरकार को खुद करनी चाहिए। वह खुद ही जमीन को खुर्द-बुर्द करने में लगे हुए हैं।
इसी प्रकार की 1025 बीघा जमीन जो मोरीजा में स्थित है और सीलिंग की सरकार की जमीन है। उस जमीन के ऊपर भी आए दिन अतिक्रमण हो रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी वह ध्यान नहीं दे रहे हैं और ऐसी ही बेशकीमती जमीन अन्य क्षेत्र के अंदर है। उन सारी जमीनों को खुर्द-बुर्द करने का काम प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं। मैं सोमवार को स्वयं मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन लेकर मुख्य सचिव से मुलाकात करूंगा। दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो और ये बेशकीमती जमीने सरकार के पास बची रहे, उसके लिए हम काम करेंगे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.