उदयपुर (हमारा वतन) विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा का प्रत्येक तहसील में जाकर दिव्यांगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने का विशेष अभियान रविवार को उदयपुर जिले के सैकड़ों दिव्यांगों के लिए राहत लेकर आया।
इन शिविरों में दिव्यांगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हुआ एवं अनेक प्रकार के लाभ हाथों-हाथ दिए गए। विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा ने जिले में कुल 18 तहसीलों में जनसुनवाई की एवं अंतिम जनसुनवाई शिविर गिर्वा पंचायत समिति कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक मानधाता सिंह ने बताया कि इन शिविरों में 3000 से अधिक दिव्यांगों ने पंजीयन करवाया एवं 70 प्रतिशत समस्याओं का मौके पर समाधान हुआ। मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन स्वीकृति आदेश, रोडवेज पास, पालनहार योजना कार्ड, उपकरण आदि जारी हुए।
उन्होंने बताया कि 500-600 से अधिक दिव्यांगों को पेंशन आदेश, 850 को प्रमाण पत्र एवं 400 से अधिक को रोडवेज पास जारी किए गए।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.