चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) भूतेड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य महेश कुमार बागोरिया व उपप्राचार्य विनोद कुमार देवन्दा के सानिध्य में मिशन 2030 विकसित राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मिशन 2030 विकसित राजस्थान कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ अध्यापक शंकर लाल बुनकर ने बताया कि मिशन 2030 विकसित राजस्थान के तहत कक्षा 9 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए 2030 में कैसा होगा मेरा राजस्थान विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और उपस्थित विद्यार्थियों से सर्वे फाॅर्म भरवाया गया ।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य महेश कुमार बागोरिया व उपप्राचार्य विनोद कुमार देवन्दा ने विकसित राजस्थान हेतु दस्तावेज 2030 तैयार करने हेतु विद्यार्थियों को को ज्यादा से ज्यादा अपने विचार सुझाव प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम संयोजक शंकर लाल बुनकर ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य व उपप्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर चौथमल शर्मा कल्पना जैफ, नीलम राजपूत , सुरेश जाट, लीना माहेश्वरी, प्रभात कुमार जैन,ओमप्रकाश बुनकर नंदाराम सामोता ,अर्जुन लाल रूण्डला, शैलेष, ममता एवं समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/