अलवर (हमारा वतन) तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने अलवर जिले में श्रीमती बर्फी देवी पुरूषोत्तमदास श्री अग्रसेन धर्मार्थ चिकित्सालय के भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा उद्घाटन पट्टी का अनावरण किया।
मंत्री गर्ग ने श्री अग्रवाल महासभा अलवर के द्वारा धर्मार्थ चिकित्सालय के निर्माण एवं संचालन का पुनीत कार्य करने पर साधुवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान के संकल्प को मानव मात्र की सेवा को दृष्टिगत रखते हुए मूर्तरूप प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना पूरे देश के लिए एक मिसाल है जिसमें 25 लाख रूपये तक के निःशुल्क उपचार के साथ 10 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भामाशाहों ने आगे बढकर समाज के लिए काम किया है।
आयुर्वेद राज्य मंत्री ने नवनिर्मित धर्मार्थ चिकित्सालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर श्रीमती बर्फी देवी एवं पुरूषोत्तम दास के परिजनों का आभार जताते हुए चिकित्सालय में निःशुल्क सेवा देने वाले चिकित्सकों एवं व्यवस्थापकों को साधुवाद दिया तथा उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सेवानिवृत वरिष्ठजनों से आह्वान किया कि सामाजिक सेवा के माध्यम से जनकल्याण कार्यों में सहयोग करें।
श्री अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने श्रीमती बर्फी देवी पुरूषोत्तम दास श्री अग्रसेन धर्मार्थ चिकित्सालय के निर्माण की संकल्पना और इसको मूर्तरूप देने में सहयोग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार जताया। इस दौरान बडी संख्या में गणमान्यलोग एवं आमजन उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.