जयपुर (हमारा वतन) शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के सभागार में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में समग्र शिक्षा की विविध गतिविधियों एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। खान ने समीक्षा बैठक में विविध विषयों पर पावर पॉइण्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत बिन्दुओं पर प्रगति की जानकारी ली। उन्होने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की आमुखीकरण कार्यशाला की रिपोर्ट का विमोचन भी किया।
बैठक में संबंधित प्रकोष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति, पीएमश्री योजना, सीएसआर, गुणवत्ता एवं प्रशिक्षण, इन्फॉर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी लैब, सामुदायिक गतिशीलता, समावेशी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, कस्तूबा गांधी बालिका विद्यालयों, स्कूलों में निर्माण कार्य आदि विषयों पर पर पावर पॉइण्ट प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत किए गए।
बैठक में शिक्षा राज्य मंत्री ने स्कूलों के वार्षिकोत्सव में स्थानीय स्तर के दानदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए उन्हे सम्मानित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने बच्चों के लिए नो बैग डे के दिन गीत-संगीत, ड्रामा, अन्ताक्षरी, प्रश्नोत्तरी, ड्राइंग, मेहंदी, कुकिंग आदि पर भी ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उन्होने छोटे बच्चो को उपलब्ध करवाया जाने वाला चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर पहॅुचाना सुनिश्चित करने के लिए कहा। मंत्री महोदया ने निःशुल्क यूनिफॉर्म योजना से लाभान्वित होने वाले सभी बच्चों को शीघ्रातिशीघ्र यूनिफॉर्म पहुँचाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद डॉ. मोहन लाल यादव के साथ राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् में पदस्थापित अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, वित्तीय सलाहकार, अधीक्षण अभियंता, समस्त उपायुक्त ,उपनिदेशक तथा सहायक निदेशक सम्मिलित हुए।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.