अलवर (हमारा वतन) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर जिले के लक्ष्मणगढ ग्राम हरसाना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा का अनावरण किया।
मंत्री जूली ने कहा कि देश को एक नई दिशा देने का जो अहम कार्य बाबा साहेब ने किया उसकी बदौलत ही आज भारत का प्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों की सुरक्षा की गारंटी से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि पिछडे, दलित, जरूरतमंदों एवं सर्व समाज के उत्थान के लिए डॉ. अम्बेडकर के द्वारा किए गए प्रयासों का ही नतीजा है कि आजादी से अब तक हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर अम्बेडकर सामुदायिक भवन निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की।
रक्तवीरों का किया उत्साहवर्धन :-
मंत्री टीकाराम जूली ने मूर्ति अनावरण स्थल पर जीवनधारा ब्लड बैंक की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तवीरों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है जो जरूरतमंद व्यक्तियों के जीवन को बचा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज में धीरे-धीरे रक्तदान को लेकर जागृति आ रही है। बडी संख्या में युवाओं द्वारा रक्तदान का आयोजन किया जाने लगा है जो समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है।
वाटर कूलर का किया उद्घाटन :-
मंत्री जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव भडकोल में स्वर्गीय श्री हरबक्श बैरवा की पुण्य स्मृति में उनके सुपौत्र श्री कांति प्रसाद बैरवा की ओर से लगाए गए वाटर कूलर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि र्गमियों में वाटर कूलर के लगने से राहगीरों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.