जयपुर (हमारा वतन) कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा प्रदेशभर में रणबांकुरों, महापुरूषों, सन्त महात्माओं, लोक देवी-देवताओं और साहित्य सेवी विद्वानों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बनाये जा रहे पेनोरमाओं पर केन्द्रित पुस्तक ‘‘आपणी धरोहर-आपणो गौरव’’ का लोकार्पण किया गया। डॉ. कल्ला ने पन्नाधाय पेनोरमा, बप्पारावल पेनोरमा एवं महाराणा राजसिंह पेनोरमाओं पर बने तीन वृत चित्रों का भी लोकार्पण किया।
इसके साथ ही कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के विशेष लोगो का भी विमोचन किया। इस लोगो में भक्ति, शक्ति, विरासत और साहित्य के प्रतीकों का समावेश किया गया है।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में डॉ. कल्ला ने पुस्तक की सामग्री एवं वृत चित्रों की गुणवत्ता की तारीफ करते हुए कहा कि इनके अधिक से अधिक प्रचार किया जाए, जिससे प्रदेश के नागरिक इन महान शख्सियतों के आदर्शों से प्रेरणा ग्रहण कर सके।
इस मौके पर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, उपाध्यक्ष सांवरमल महरिया, विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री ए. राठौड, प्राधिकरण के सदस्य मनोहर लाल गुप्ता एवं प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीकम चन्द बोहरा, पूर्व मंत्री मांगी लाल गरासिया एवं प्राधिकरण के अधिशाषी अभियन्ता सुरेश कुमार स्वामी भी उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.