चूरू (हमारा वतन) राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को फिल्म निर्माता निर्देशक राजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थानी फिल्म बावळती को अनुदान दिलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
शेखावत ने लिखा है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से यू प्रमाण पत्र प्राप्त फिल्म बावळती को सरकार ने वर्ष 2022 में अनुदान से वंचित कर दिया था। कला एवं संस्कृति विभाग के पास फिल्म बावळती को अनुदान नहीं देने का कोई उचित कारण भी नहीं है। इस फिल्म को अनुदान नहीं दिया जाना राजस्थानी सिनेमा के साथ सरासर अन्याय है।
कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कई बार ज्ञापन देकर फिल्म को अनुदान देने की गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम आज तक नहीं मिला है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.