जयपुर (हमारा वतन) देश के ख्यातनाम क्रांतिकारी बारहठ बंधुओं की स्मृति में 50 वर्षों से शाहपुरा में श्री केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति द्वारा शहीद मेले का आयोजन इस वर्ष भी त्रिमूर्ति स्मारक पर श्री केसरी सिंह बारहठ स्मारक समिति द्वारा ही शहीद मेले का आयोजन किया जाएगा।
इस दिन केसरीसिंह बारहठ संग्रहालय भी आम जनता के लिए खुला रहेगा। इस आयोजन को लेकर कंचन वाटिका में तैयारी बैठक आयोजित की गई है। इसमें स्मारक समिति के पदाधिकारियों सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
समिति के संयोजक कैलाश चंद्र व्यास व मंत्री अनुज कांटिया ने बताया कि 23 दिसंबर को दोपहर 2 बजे त्रिमूर्ति स्मारक पर बारहठ बंधुओं की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। तत्पश्चात शहीद मेले का आयोजन होगा। जिसमें बारहठ परिवार के सदस्य,जनप्रतिनिधि गण,विद्यार्थी तथा अन्य लोग भाग लेंगे। इससे पूर्व विद्यालयो में प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान बैठक में पूर्व बैंक प्रबंधक अखिल व्यास, ललित सिंह चैहान सूर्य प्रकाश ओझा, पार्षद हमीद खा कायमखानी, पार्षद मदन कवर शर्मा, इशाक खान कायमखानी, नमन ओझा, जीव दया समिति के अत्तू खा कायमखानी ने भी विचार रखे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.