• ssmg hospital

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास

पेरिस (हमारा वतन) निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का मेडल का खाता खोला। उन्होंने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ऐतिहासिक ब्रॉन्ड मेडल जीता। वह ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं। भारत ने 12 साल बाद निशानेबाजी में ओलंपिक मेडल हासिल किया है। रियो ओलंपिक 2016 और टोक्यो ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे। दूसरी बार ओलंपिक में उतरीं 22 वर्षीय मनु आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं। येजी (241.3 अंक) को सिल्वर मिला। उनकी हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के फाइनल के ओलंपिक रिकॉर्ड स्कोर के गोल्ड पर कब्जा जमाया।

मनु भाकर का सफ़र :-

मनु भाकर का जन्म हरियाण के झज्जर जिले में हुआ था। मनु भाकर 2023 बाकू वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा चुकी हैं। वहीं, 2022 वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके नाम सिल्वर मेडल रहा था। मनु भाकर ने ये मेडल 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में जीते थे। आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2019 में मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था, जबकि 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी इन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था। 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल पर निशाना साधा था। पेरिस ओलंपिक में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई :-

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु से फोन पर बात करते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही, पिछले टोक्यो ओलंपिक का भी जिक्र किया, जहां राइफल में खराबी आने की वजह से मनु भाकर को निराश होना पड़ा था। पीएम मोदी ने मनु भाकर से फोन पर बधाई देते हुए कहा, ”0.1 से सिल्वर आपका रह गया, लेकिन इसके बाद भी आपने देश का नाम रोशन किया। आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रहा है। एक तो कांस्य पद मिला और दूसरा आप पहली महिला हैं जो शूटिंग में मेडल लेकर आई हैं। मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।”

प्रधानमंत्री मोदी ने शूटर मनु भाकर से आगे कहा, ”टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने तुम्हारे साथ दगा कर दिया था, लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया। इस पर मनु ने कहा कि अभी आगे और मैच भी हैं, उम्मीद रहेगी कि उसमें अच्छा करूंगी।” इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप अच्छा करोगी। प्रधानमंत्री ने ओलंपिक पदक विजेता से बातचीत में यह भी पूछा कि बाकी सब साथी प्रसन्न हैं? जिस पर मनु ने कहा कि सब बहुत ठीक हैं और नमस्ते कह रहे हैं आपको। पीएम ने कहा कि हमने कोशिश की है कि वहां खिलाड़ियों को सुविधाएं, कम्फर्ट मिले। इस पर मनु ने कहा कि अभी तो सबकुछ है हमारे पास। सारे प्रयास सफल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शूटर मनु भाकर से आगे कहा, ”टोक्यो ओलंपिक में राइफल ने तुम्हारे साथ दगा कर दिया था, लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया। इस पर मनु ने कहा कि अभी आगे और मैच भी हैं, उम्मीद रहेगी कि उसमें अच्छा करूंगी।” इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप अच्छा करोगी।

प्रधानमंत्री ने ओलंपिक पदक विजेता से बातचीत में यह भी पूछा कि बाकी सब साथी प्रसन्न हैं? जिस पर मनु ने कहा कि सब बहुत ठीक हैं और नमस्ते कह रहे हैं आपको। पीएम ने कहा कि हमने कोशिश की है कि वहां खिलाड़ियों को सुविधाएं, कम्फर्ट मिले। इस पर मनु ने कहा कि अभी तो सबकुछ है हमारे पास। सारे प्रयास सफल रहे हैं।

मनु भाकर ने बदला अपना फेवरिट फूड :-

मनु भाकर ने बताया है कि उनका फेवरिट फूड हमेशा से आलू का पराठा रहा है, जो उनकी मां उनके लिए बनाती हैं। हालांकि, आज के लिए उनका फेवरिट फूड ब्रॉन्ज मेडल है, जो उन्होंने पेरिस ओलंपिक में जीता है। उन्होंने वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ये पदक जीता है। इन खेलों में गोल्ड और सिल्वर मेडल कोरिया की दो खिलाड़ियों ने अपने नाम किए। इंडियन ओलंपिक कमिटी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल यानी ओलंपिक खेल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मनु भाकर से पूछा जाता है कि उनका फेवरिट फूड क्या है तो उन्होंने इसका जवाब दिया और कहा, “मेरा फेवरिट फूड आलू का पराठा है, जो मेरी मां बनाती है, लेकिन आज मेरे लिए फेवरिट फूड ये मेडल है।” इस वीडियो में देखा भी जा सकता है कि वह इस मेडल को काटने की कोशिश कर रही हैं। वह यह दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि उनके लिए आज का फेवरिट फूड यही है।

रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.

हमसे जुड़ें :-

Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750

Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3

Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A

अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157

Spread the love

3 thoughts on “मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *