जयपुर (हमारा वतन) शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के आदेशानुसार शनिवार को राज्य की सभी सरकारी स्कूलों के लगभग 80 लाख छात्रों को नो बेग डे की गतिविधियों के दौरान “गुड टच व बैड टच” के बारे में एक साथ जागरूक किया गया है।
गोविन्दगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत जाटावाली के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में ट्रेनर मनीष कुमार पिंगोलिया द्वारा बालक-बालिकाओं को इस जागरुकता अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई।
पिंगोलिया ने विभाग द्वारा जारी फ्लेक्स के माध्यम से बताया कि बालक को ममतामयी स्पर्श से छूना’ गुड टच “की श्रेणी में आता है तथा दुर्भावनापूर्ण व गलत तरीके से बालक को छूना “बैड टच” को श्रेणी में आता है।
बालक-बालिकाओं को बेड टच का आभास होते ही जोर से चिल्लाना व भाग जाना चाहिए , तथा पूर्ण जानकारी अपने विश्वशनीय परिजन या शिक्षक को देनी चाहिए। डिजिटल क्राइम, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
इस दौरान प्रधानाचार्य गौरी शंकर वर्मा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, सीता जांगिड़, सुनीता कुमारी चौधरी, स्वाति शर्मा, सीता देवी जाट, आंगनबाड़ी स्टॉफ प्रियंका मीणा, रोशन जांगिड़, अभिभावक सुंदरी देवी शर्मा, बालक , बालिकाए तथा ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/