मुंबई (हमारा वतन) एकता कपूर के शो की पॉपुलर ‘नागिन’ बनकर फैंस को लुभाने वालीं महक चहल ने खुलासा कर बताया कि जब उनके पास ये रोल आया था तब वह इसे लेकर श्योर नहीं थीं | इस रोल को लेकर उनके मन में सवाल था कि वे इस किरदार को निभा भी पाएंगे या नहीं | एक्ट्रेस ने बताया कि वे एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वे नॉर्वे की पैदाइश हैं | वहीं पली बढ़ीं ऐसे में उनकी हिंदी में भी कमजोर थी | हालत इतनी खराब थी कि वे हिंदी में लिख और पढ़ भी नहीं सकती थीं |
View this post on Instagram
जब एकता कपूर के शो पर महक को मिली एंट्री :-
एक्ट्रेस महक ने कहा कि जब वे इस रोल के लिए फाइनल हो गईं तब भी उन्होंने इस बात पर फिर गौर किया कि उनकी हिंदी वीक है तो क्या उन्हें अपने कदम पीछे खींच लेने चाहिए? महक ने फाइनली जब एकता कपूर के शो को एक्सेप्ट कर लिया था तब उनके दोस्तों को लगता था कि महक ने अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती कर ली है | ऐसे में दोस्त उनका मजाक भी उड़ाया करते थे |
View this post on Instagram