बाड़मेर (हमारा वतन) लंपी स्किन बीमारी के चलते राजस्थान के कई इलाकों में जगह-जगह गौवंश के लाशों के ढेर लगे पड़े है। एक लाख से ज्यादा गाय बीमारी से ग्रस्ति है। प्रशासन दावा कर रहा है कि हमने जिले के सभी गौवंश का सर्वे करवा लिया है और लंपी बीमारी कंट्रोल में है।
प्रशासन खुद के सर्वे व इलाज के दौरान मरने वाली मौत को लंपी स्किन बीमारी से ग्रस्ति आंकड़ों को गिनती कर रहा है | लेकिन, हकीकत यह है कि यह मौत का आंकड़ा काफी ज्यादा है। बाड़मेर के जिला मुख्यालय से करीब 15-20 किलोमीटर दूर रोहिली गांव में जगह-जगह गड्डे खोद दिए हैं। एक ही गड्डे में एक ही नहीं करीब 20-20 गौवंश को एक साथ डाल दिया।
लेकिन, जब तक गड्डा गौवंश से भर नहीं जाता है तब तक उसे दफनाया नहीं जाता है। हालात यह है कि मृत गौवंश के शरीर पर कीड़े रेंग रहे है। बदबू इतनी कि वहां पर 5 मिनट से ज्यादा खड़ा नहीं रह सकते।
दरअसल, गौवंश में फैल रही वायरस की तुलना इंसानों के लिए जानलेवा रहे कोरोना वायरस की जा रही है। पश्चिमी राजस्थान में लंपी स्किन डिजीज से हजारों गौवंश की मौत हो चुकी है। जिले बाड़मेर में इस माह में रोजना करीब 200 गौवंश की मौत हो रही है।
लंपी स्किन बीमारी आने के बाद से करीब 50 हजार से ज्यादा गौवंश की मौत हो चुकी है। वहीं सरकारी आंकड़ा तीन हजार के आसपास है। जिले की अलग-अलग गौशाला में 5 हजार गौवंश की मौत हुई है। वहीं जिले में 689 ग्राम पंचायत है हर ग्राम पंचायत में 50 से 100 गौवंश की मौत हुई है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.