जयपुर (हमारा वतन) विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को हराते हुए 199 विधानसभा सीटों में से 115 पर जीत दर्ज की थी | वहीं कांग्रेस पार्टी को महज 69 सीटें ही मिलीं | जीत के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर लंबा मंथन चला | हफ्ते भर की राजनीतिक उठा-पटक के बाद आखिरकार बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा का नाम मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया गया | उनके अलावा दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा का नाम डिप्टी सीएम के तौर पर चुना गया |
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र राज्य के नए मुख्यमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे | राजस्थान के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल होंगे | राजभवन के बयान के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हाल के बाहर होगा | शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को सुबह 11:15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा, जिसमें विधायक दल के नेता भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.