अयोध्या (हमारा वतन) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में महज कुछ ही समय बाकी है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड (12:29:08-12:30:32) का मुहूर्त चुना गया है।
भारत ही नहीं पूरी दुनिया में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जारी हैं। त्रिनिदाद एंड टोबैगो में राम जन्मभूमि स्थापना समिति ने ओवरसीज फ्रैंड्स ऑफ राम मंदिर के साथ मिलकर जश्न मनाया। इधर, अमेरिका के न्यूजर्सी में भारतीयों ने श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके अलावा मिनेसोटा और न्यूयॉर्क में भी जश्न का माहौल है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। खबर है कि आरती के समय सभी अतिथियों के हाथ में घंटी रहेगी। जो आरती के समय सभी अतिथि बजाएंगे। आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा करेंगे। परिसर में 30 कलाकार अलग अलग भारतीय वाद्यों का वादन करते रहेंगे। एक समय वे सभी एक साथ वादन करेंगे। ये सभी भारतीय वाद्य होंगे।
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले सोशल मीडिया राम मय हो गया है। ट्रेंड्स 24 के अनुसार अयोध्या से जुड़े हैशटैग सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। फोटो, वीडियो, रील और इतिहास से जुड़ी बातें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.