दौसा (हमारा वतन) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज दौसा जिले के सिकराय में जनसभा को संबोधित करेंगीं। प्रियंका गांधी दौसा जिले में जातीय समीकऱण साधने की कोशिश करेंगी। दौसा में मीणा-गुर्जर वोटर्स कांग्रेस का वोट बैंक रहा है। स्वर्गीय राजेश पायलट के जमाने से ही दोनों ही जातियां कांग्रेस को वोट देती आ रही है।
LIVE – हमारा वतन पर देखिए दौसा के सिकराय में प्रियंका गांधी की जनसभा का सीधा प्रसारण
प्रियंका गांधी सिकराय के कांदोली में जनसभा के जरिए जयपुर ग्रामीण के अलावा दौसा, अलवर, करौली, सवाई माधोपुर और भरतपुर की 42 विधानसभा को साधना चाहती है। सभा में इन जिलों की 18 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2018 में बंपर जीत हासिल की थी। अभी 42 सीटों में से कांग्रेस का 25 और 13 समर्थकों सहित कुल 37 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। बीजेपी के पास मात्र पांच सीटें है।
दौसा जिला सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है। दौसा से ही राजेश पायलट कई बार सांसद बने और केंद्र में मंत्री बने थे। स्वर्गीय राजेश पायलट का दौसा में मजबूत जनाधार रहा है। प्रियंका गांधी की जनसभा को सफल बनाने के लिए सचिन पायलट सिकराय पहुंच गए है। सिकराय से गहलोत समर्थित महिला बाल एवं विकास मंत्री ममता भूपेश चुनाव लड़ सकती है। टिकट उन्हें ही मिलने की संभावना है। सिकराय में गुर्जर वोटर्स हार-जीत का फैसला करते रहे हैं। ऐसे में सचिन पायलट के आने से मंत्री ममता भूपेश को फायदा मिल सकता है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.