फरीदपुर (हमारा वतन) मध्यांचल विद्युत वितरण खंड बरेली डिवीजन में एक बार फिर से लापरवाही के चलते एक निविदाकर्मी की करंट से मौत हो गई। शव चार घंटे तक खंभे पर ही लटकता रहा। पुलिस ने क्रेन से शव को नीचे उतरवाया। वहीं, परिजनों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद केस दर्ज करने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ने जांच को कमेटी गठित की है।
बिथरी चैनपुर के नगरिया बिहार जप्ती निवासी शेर सिंह (50) फरीदपुर बिजलीघर की भिडौलिया फीडर पर निविदा लाइनमैन थे। शुक्रवार को रसुईया स्टेशन के निकट खंभे का इंसुलेटर फट गया। इसके बाद 11 केवी हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया था। शेर सिंह शटडाउन लेने के बाद सुबह 11:30 बजे खंभे पर चढ़कर तार जोड़ने का कार्य कर रहे थे। इसी बीच उपकेंद्र से बिना शटडाउन वापस लिए ही आपूर्ति शुरू कर दी गई। करंट लगने से शेर सिंह खंभे के ऊपरी हिस्से में चिपक गए। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
फरीदपुर में हाई टेंशन लाइन को ठीक करने के लिए लाइनमैन शेर सिंह सुबह 11 बजे पहुंचे और पांच मिनट के अंदर हादसा हो गया। उनका शव खंभे में चिपका हुआ था। घर वालों का आरोप है कि कई कर्मचारी रंजिश मानते थे। जानबूझकर बिना शटडाउन वापस लिए ही आपूर्ति शुरू कर दी गई। इससे लाइनमैन की मौत हुई। परिवार के लोग जल्द से जल्द शव उतारे जाने की मांग कर रहे थे, लेकिन बिजली विभाग के पास शव उतारे जाने का कोई साधन नहीं था। बिथरी चैनपुर पुलिस के पहुंचने के बाद क्रेन को मंगवाया गया। इसके बाद शाम चार बजे शव उतरा जा सका।
फरीदपुर के बिजली घर में संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात शेर सिंह 14 वर्षों से भिडौलिया विद्युत उपकेंद्र पर निविदा के तहत काम कर रहा था। भिंडौलिया फीडर से पोषित सभी गांव के लोग उनके परिचित हो गए थे। आधी रात में एक फोन कॉल पर शेर सिंह लाइन को ठीक करने का काम करते थे। इसलिए ग्रामीणों के बीच उनकी अच्छी पहचान व पकड़ भी थी | उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा-संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के अधिकारियों पर निशाना साधा। संगठन की ओर से कई बार सुरक्षा उपकरण मांगे जा चुके हैं लेकिन कोई सुरक्षा उपकरण अभी तक उपलब्ध नहीं कराए गए।
अधीक्षण अभियंता ग्रामीण वितरण खंड ने बताया कि पूर्वाह्न 11.15 बजे हुए हादसे की जानकारी पर दोपहर एक बजे शव को हाइड्रा लगवाकर नीचे उतारकर पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की जांच के लिए 2 अधिशासी अभियंता की संयुक्त कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए गए है। कमेटी सात दिन में जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.