जयपुर,चौमूं (हमारा वतन) जीवन सुरक्षा एवं पर्यावरण रक्षा संस्था चौमू तहसील युवा प्रकोष्ठ द्वारा घिनोई सरपंच एकता कँवर एवं संस्था अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा के सानिध्य में ग्राम सबलपुरा के सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया |
चौमूं तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया की संस्था द्वारा श्री बालाजी मंदिर परिसर, श्री भोमिया जी मंदिर परिसर, श्री रघुनाथ जी मंदिर परिसर, स्कूल परिसर आदि में अशोक, आम, बील, नीम सहित 21 फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए |
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है | सरपंच एकता कँवर ने पेड़ों की सार संभाल को नैतिक जिम्मेदारी बताई | चौमूं तहसील अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने संस्था के वृक्षारोपण अभियान की जानकारी दी |
इस अवसर पर सूर्यभान सिंह ,राजेंद्र शर्मा, पंकज ,मनीष ,सुनील ,खुशी सहित गणमान्य बंधु उपस्थित रहे |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.