चौमूं / जयपुर (हमारा वतन) राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं में राज्य महिला नीति के अन्तर्गत प्रोफेसर राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत में महिलाओं के नेतृत्व पर व्याख्यान आयोजित किया गया।
राज्य महिला नीति की संयोजिका डॉ. माधुरी गोस्वामी एवं सहसंयोजी का डॉ. हंसा बताया कि राज्य महिला नीति कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत में महिलाओं के नेतृत्व पर व्याख्यान आयोजित किया गया है। जिससे महिलाओं में भी जागरूकता बढ़ सके।
ग्राम नांगल भरड़ा के सरपंच मनीष सामरिया ने छात्राओं को पंचायत के कार्यों के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महिलाएं पंचायत में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भाग ले सकती हैं तथा अपने करियर के रूप में भी इसे अपना सकती है।
कार्यक्रम में प्रो. दीपाली जैन, प्रो. मीनाक्षी जैन, डॉ. सांवरमल जाट, डॉ प्रीति सिंह, अनिता कुमावत, पंकज कुमारी, शमशेर खान, डॉ सुमन कुमार शर्मा, डॉ. उमेश कुमार, प्रो. सुमन ढाका, डॉ. अभिलाषा जैमन, पुस्तकालय अध्यक्ष रामगोपाल बुनकर, कंप्यूटर अनुदेशक शिव सैनी, डॉ वंदना उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें – 9214996258,7014468512.