जोधपुर (हमारा वतन) 22 साल के इंतजार के बाद एयरफोर्स को आज एलसीएच लड़ाकू हेलीकॉप्टर मिल गया। रक्षा मंत्री की उपस्थिति में जोधपुर एयरबेस पर हेलिकॉप्टर को शामिल किया गया। ये स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर सेना की शक्ति बढ़ाएगा।
लाइट कॉम्बैक्ट हेलिकॉप्टर को एयरफोर्स को सौंपने से पहले धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान चारों समुदाय के धर्म गुरु मौजूद रहे। राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एलसीएच को नवरात्र से अच्छा समय और राजस्थान की धरती से अच्छी जगह नहीं हो सकती है।
वीरों की धरती राजस्थान से नवरात्रि में इसकी शुरुआत हुई। एलसीएच के शामिल होने से वायुसेना की शक्ति बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि देश की स्वदेशी तकनीक पर गर्व है। सारी चुनौतियों पर एलसीएच खरा उतरा है। दुश्मनों को आसानी से चकमा दे सकता है।
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
विडियो देखने के लिए – https://www.youtube.com/channel/UCyLYDgEx77MdDrdM8-vq76A
अपने आसपास की खबरों, लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9214996258, 7014468512,9929701157.