जयपुर (हमारा वतन) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जारी की जाने वाली 15वीं किस्त से लाभान्वित करने के लिए किसानों के भूमि विवरण का पोर्टल पर अपलोड कराना, ई-केवाईसी होना, व बैंक खाते का आधार सीडिंग होना अनिवार्य किया गया है |
इसके अभाव में किसानों को आगामी लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है | किसानों को 15वीं किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी करवाना, बैंक खाते को आधार से लिंक, बैंक खाते में डीबीटी के लिए अनेबल करवाना एवं भूमि का सत्यापन करवाना जरूरी है |
इसके बाद ही किस्त किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में हस्तानांतरित हो सकेगी | इसके लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है |
रिपोर्ट – राम गोपाल सैनी
हमसे जुड़ें :-
Facebook : – https://www.facebook.com/hamara.watan.750
Tweeter :- https://twitter.com/HamaraWatan3
Instagram :- https://www.instagram.com/hamarawatan65/